33 हजार हाई टेंशन लाइन पर गिरा पेड़,100 गांवों की आपूर्ति ठप
बिजली विभाग के कर्मचारी पेड़ हटाकर सप्लाई बहाल करने में लगे
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड के ईश्वर नंद कुट्टी के पास मंगलवार की सुबह 33 हजार केवीए विद्युत लाइन पर आम और नीम का पेड़ गिर गया।जिससे मेहनौन विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई।पेड़ गिरने से इटियाथोक-बाबागंज मार्ग पर लोगों का आवागमन भी घंटों तक प्रभावित रहा।सूचना मिलने पर विभाग के कर्मचारी पेड़ को हटाने में जुटे हैं।फिलहाल, समाचार लिखे जाने तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से भूमि दलदली हो गई है, ऐसे में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से पेड़ धराशाई हो गए।बिजली आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र के त्रिभुवन नगर ग्रंट, गनेशपुर ग्रंट ,राजापुर, रेतवा गाडा़, बहेरकुंआ, बरईपारा, विशुनपुर माफी, पृथ्वी पालगंज ग्रंट, सोमरही, लालपुर, मेहनौन व सदाशिव सहित तकरीबन 100 गांवो की बिजली आपूर्ति सुबह से ही बाधित है।वहीं पेड़ गिरने से इटियाथोक-बाबागंज मार्ग पर आवागमन लगभग बंद हो गया है। सहायक अभियंता पीयूष सिंह ने बताया कि पेड़ गिरने की सूचना मिली है कर्मचारियों को सप्लाई जल्द चालू करने के लिए मौके पर भेजा गया है।