मरम्मत के दो महीने बाद ही उखड़ने लगी सड़क, लोगों में रोष
दो महीने पहले मरम्मत की गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी, जिम्मेदार मौन
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड अंतर्गत परसिया गांव के मोड़ से गोसेंद्रपुर होते हुए विशुनपुर तिवारी ग्राम पंचायत को जाने वाली सड़क मरम्मत के दो माह बाद ही जगह-जगह टूटने लगी है।इसे लेकर जहां क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है,वहीं मायूसी भी।इटियाथोक-बाबागंज मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो गई थी।इसमें जगह-जगह गड्ढे बन गए थे।गिट्टियां पूरी तरह से बिखर गईं थीं। बारिश के दिनों में गड्ढे में भरा पानी राहगीरों के लिए बड़ा ही दुखदायी साबित हो रहा था।बच्चे,बूढ़े,जवान, महिलाएं अक्सर गिर कर चोटिल होते थे।विद्यालय जाने वाले छात्रों के कपड़े पानी के छींटे से खराब हो जाते थे।ग्रामीणों के लिए यह सड़क मुख्य समस्या बन चुकी थी।इसकी मरम्मत के लिए लोग प्रशासनिक अधिकारियों से लगायत् जनप्रतिनिधियों तक काफी दिनों से मांग कर रहे थे।
रास्ते को ठीक कराने के लिए लोग लंबे अरसे से मांग कर रहे थे।इतना सब कुछ होने के बाद तब कहीं जाकर सड़क की मरम्मत का काम शुरू हुआ।इससे लोगों में खुशी छा गई।लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों में मानक को ताक पर रखकर भारी अनियमितता बरती गई।इस बात का निर्माण कार्य के समय ही लोगों ने आवाज उठाया था।बावजूद इसके ठेकेदार ने अपने मनमाने तरीके से सड़क की मरम्मत करा दी।अब परिणाम यह कि सड़क दो माह बाद ही पहले की स्थिति में आने लगी है। मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई मनोज सिंह का कहना है कि प्रकरण गंभीर है जांच करके उचित उचित कार्रवाई की जाएगी।