परमाणु ऊर्जा विभाग में मिली तैनाती
कड़ी मेहनत के बल पर हासिल किया मुकाम, क्षेत्र के होनहार युवक को परमाणु ऊर्जा विभाग में सहायक सुरक्षा अधिकारी के पद पर मिली तैनाती
……… फाइल फोटो अमन पासवान………..
इटियाथोक, गोंडा। क्षेत्र के रहने वाले युवक ने कड़ी मेहनत के बल पर परमाणु ऊर्जा विभाग में सहायक सुरक्षा अधिकारी के पद पर हैदराबाद में तैनाती मिली है। अमन पासवान ने 2015 में राम देव प्रसाद शुक्ल स्मारक महाविद्यालय इटियाथोक से हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। 2017 में श्री गांधी आदर्श इण्टर कालेज खरगूपुर से इंटरमीडिएट की परिक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।2021 में श्री राम तीर्थ स्मारक महाविद्यालय इटियाथोक से स्नातक उत्तीर्ण की। उसके बाद घर पर रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए। जनवरी 2024 में परमाणु ऊर्जा विभाग मे निकली विभिन्न पदों की भर्ती में अमन पासवान ने सहायक सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए परीक्षा दी हाल ही में निकले रिजल्ट में अमन पासवान को परमाणु ऊर्जा विभाग में सहायक सुरक्षा अधिकारी के पर पर तैनाती मिली है। अमन पासवान ने इसका श्रेय अपने परिवार को दिया है। अमन पासवान के पिता कन्हैया लाल पासवान कृषि का कार्य करते है माता कमलेश देवी का निधन 2014 में हो गया। परिवार में सबसे बड़े अमन पासवान और दो छोटे भाई अभय और आदर्श है एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। परमाणु ऊर्जा विभाग में सहायक सुरक्षा अधिकारी के पद पर चयन होने पर नौशाद अहमद, शाहिद सिद्दीकी, सिरताज अली, शारूख खान, जव्वाद अली ने प्रसन्नता व्यक्त की है।