Uncategorised
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने औषधि निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर व झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

इटियाथोक,गोंडा।फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट संगठन के पदाधिकारियों ने औषधि निरीक्षक से मुलाकात कर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर व झोलाछाप डॉक्टरों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग औषधि निरीक्षक राजिया बानो से की है। इसमें फार्मेसी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बिना मानक के चल रहे मेडिकल स्टोर व झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही के लिए औषधि निरीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जनपद के कई क्षेत्र में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोरों पर एवीएन विभाग कार्यवाही की मांग की संगठन के मंडल प्रवक्ता सुधांशु मिश्रा ने बताया, कि जिले में 50% मेडिकल स्टोर झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा चलाया जा रहा है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. प्रभाकर पांडे ने बताया,कि विभाग के कुछ लोगो के मिलीभगत से स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जनपद में चौपट हो गया है। रोहित मिश्रा, राहुल सिंह ,कार्तिक श्रीवास्तव, अंकित तिवारी, श्याम बरन ,कुलदीप शुक्ला मौजूद रहे।