सांसद खेल स्पर्धा 2023 के फाइनल राउंड के मुकाबले शनिवार कि सुबह नंदिनी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरू
कैसरगंज लोकसभा के 2 जनपदों के 17 ब्लाक के हजारों पुरुष महिला खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया
सांसद खेल स्पर्धा 2023 के फाइनल राउंड के मुकाबले शनिवार कि सुबह नंदिनी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुए। कैसरगंज लोकसभा के 2 जनपदों के 17 ब्लाक के हजारों पुरुष महिला खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आयोजक सांसद बृज भूषण शरण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने ध्वजा रोहण कर प्रतियोगिता का औपचारिक आगाज किया।
शलामी मंच से खिलाड़ियों व मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को खेलो से जुड़ना चाहिए। उन्होंने खेल के क्षेत्र में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू कि गयी योजनाओं कि सराहना करते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा भी मौजूद सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का हिस्सा है। उद्घाटन सत्र के बाद पांच दिवसीय प्रतियोगिता के पहिले दिन बालक व बालिकाओं के 200/400 और 1600 मीटर दौड़ के साथ ही लम्बी कूद, रस्सा कस्सी और क्रिकेट की स्पर्धा करायी गई ।