आरोपियों पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही यहां की पुलिस, पीड़ित ने लगाए आरोप
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
इटियाथोक,गोंडा। मारपीट के एक मामले में आरोपियों पर स्थानीय पुलिस इस कदर मेहरबान है कि मामूली धाराओं में केस दर्ज कर इतिश्री कर लिया।पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव पांडे पुरवा (तारी परसोहिया) निवासी निर्गुण पुत्र सरबादीन ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 25 फरवरी2024 को दोपहर में गांव के ही विनोद सड़क पर भैंस नहला रहा थे। प्रार्थी ने कहा कि रुक जाओ हम निकल जाएं, इतने ही बात पर विपक्षी विनोद ने मां बहन की गाली देते हुए उसे मारा-पीटा। जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आईं हैं।परिवार वाले जब बीच बचाव करने के लिए आए तो विपक्षी गण इकट्ठा होकर उसके परिवार वालों को भी काफी मारा-पीटा। जिससे संदीप कुमार व निर्गुण प्रसाद, क्रांति देवी व गुड़िया का सर फट गया।जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक केके सिंह का कहना है कि डॉक्टरी रिपोर्ट मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।