ठेकेदार की लापरवाही से बिजली उपभोक्ता परेशान
पीड़ित ग्रामीण ने अधीक्षण अभियंता से किया लिखित शिकायत
इटियाथोक गोंडा। ठेकेदार के लापरवाही एवं खामियों के चलते विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान हैं।विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमाने ढंग से कार्य करने की बदौलत आधे अधूरे गांव में केबल फैलाकर कार्य की इतिश्री कर ली गई है। ताज़ा मामला इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौवा के मजरा महा पुरवा का है। यहां बिजली के ठेकेदार द्वारा खंभों से पुराने तारों को हटाकर नए तार लगवाए जा रहे है।गांव के ही आलोक कुमार ने अधीक्षण अभियंता को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है। उनका कहना है, कि दीपक तिवारी द्वारा खंभों पर पुराने तार को हटा कर नए तार लगाए गए हैं। वही तीन खंभों को छोड़ दिया गया है। जिसके कारण उन्हें बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है,और काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी के साथ अन्य उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।