क्राइम
रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पलिस
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के सिसई बहलोलपुर गांव के पास गोरखपुर-गोंडा रेल प्रखंड पर पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है।सूचना पर पहुंची आरपीएफ व स्थानीय पलिस ने शव को तीन दिन के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।इटियाथोक कोतवाली के निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय ने बताया कि सोमवार सुबह सिसई बहलोलपुर के पास रेलवे ट्रैक पर पिलर संख्या 203/12 और 203/13 के बीच एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया।व्यक्ति मुस्लिम समुदाय का है और उसकी उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच आंकी जा रही है।पोस्टमार्टम के बाद व्यक्ति की मौत के कारण उजागर होंगे।