Uncategorised
सफाई कर्मी की आकस्मिक मौत से ब्लॉक कर्मचारियों में शोक की लहर
देर शाम पैतृक गांव पर हुआ अंतिम संस्कार
इटियाथोक,गोंडा। सफाई कर्मी गिरधारी लाल शुक्ल (38) के आकस्मिक निधन होने की सूचना पर कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक सफाईकर्मी श्री शुक्ल बस्ती गांव के निवासी थे। इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहशीशा के गांव पूरे मनोगा में वह अपनी सेवा दे रहे थे।खबर है, वे कुछ अरसे से बीमार चल रहे थे।उनका इलाज लखनऊ के किसी अस्पताल में चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार,सोमवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।शव को पैतृक गांव लाए जाने पर देर सायं अंतिम संस्कार किया गया।श्री शुक्ल के निधन पर खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा, एडीओ पंचायत परमात्मा दीन,अभिषेक श्रीवास्तव,विनय शुक्ल, चंदन तिवारी आदि लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।