मेहनौन मंदिर परिसर में लगा गंदगी का अंबार, श्रद्धालु आहत
शारदीय नवरात्रि के तैयारियों बीच मंदिर परिसर के चारों तरफ गंदगी का अंबार
इटियाथोक,गोंडा। मेहनौन स्थित प्राचीन मां पटमेश्वरी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि की तैयारियों के बीच परिसर के चारों तरफ गंदगी अंबार लगा है।जिससे श्रद्धालु आहत हैं तो यहां के निवासियों में गुस्सा व्याप्त है।
दूर दराज से दर्शन को आते हैं श्रद्धालु
इटियाथोक विकास खंड के ग्राम पंचायत मेहनौन में प्राचीन व ऐतिहासिक देवी मंदिर है, इसका इतिहास सैकड़ो वर्ष पुराना है। यहां स्थानीय लोगों के साथ दूर दराज क्षेत्र से आने वाले देवी भक्तों में इस स्थान के प्रति अपार श्रद्धा है, विशेषकर नवरात्रि में नौ दिन तक धार्मिक आयोजनों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद मंदिर के बाहर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। बता दें कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि पर मंदिर में हजारों की संख्या में देवी भक्त पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं, वहीं मंदिर के बाहर मेला भी लगता है। लेकिन यहां मंदिर के बाहर फैली गंदगी की ओर न तो किसी सफाई कर्मी और न ही प्रशासन द्वार कोई ध्यान दिया जा रहा है।गंदगी के कारण भक्तों को मंदिर में पहुंचने के लिए बदबू से होकर आना-जाना पड़ेगा। प्रधान पति रामू सिंह बताते हैं ऐसा नहीं कि इस बारे में समस्या के समाधान के लिए मांग नहीं की है लेकिन गंदगी के ढेरों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इस कारण मंदिर समिति से जुड़े लोग स्वयं गंदगी को उठाने को मजबूर हो रहे हैं।
करवाई जाएगी सफाई : एडीओ पंचायत
एडीओ पंचायत परमात्मा दीन का कहना है कि दो दिवस के अंदर सफाई कर्मचारियों की एक टीम बनाकर साफ सफाई करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।