क्राइम

विद्युत कनेक्शन न जोड़ने पर उठाया खौफनाक कदम,ट्रांसफार्मर से चिपक कर खुदकुशी की कोशिश

अवर अभियंता के कार्य शैली को लेकर लोगों में आक्रोश

 


इटियाथोक,गोंडा।बिजली बिल के बकाया होने पर  विभाग की टीम ने घर का कनेक्शन काट दिया। पीड़ित परिवार विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर तीन हजार की रकम जमा कर घर में कनेक्शन जोड़ने के लिए रजिस्टर पर सूचना भी दर्ज करवाई। इसके बाद भी घर की सप्लाई जब नही जुड़ी तो युवक ने घर से थोड़ी दूर पर रखे ट्रांसफार्मर से जाकर चिपक गया पड़ोस के लोगों ने जल्दी से लाइन कटवाई तब तक वह दाहिने कंधे से लेकर पीठ तक बुरी तरह झुलस गया।मामला कस्बा इटियाथोक का है स्टेशन रोड के रहने वाले राजेश गुप्ता उर्फ विक्की पुत्र घिर्राऊ के नाम से विद्युत कनेक्शन है। बिजली बिल बकाया होने पर विभाग के लोगों ने उसके घर का कनेक्शन कुछ दिन पहले काट दिया था। बुधवार को राजेश ने उपकेंद्र इटियाथोक पहुंचकर तीन हजार की रकम जमा कर घर का कनेक्शन जोड़ने के लिए रजिस्टर पर सूचना दर्ज करवाई। बताया जाता है कि इतना सब होने के बावजूद भी जब सप्लाई नहीं बहाल की गई, तो आहत होकर राजेश ने खौफनाक कदम उठा लिया और ट्रांसफार्मर में जाकर चिपक गया गनीमत रही कि मुहल्ले वासियों ने सप्लाई को बंद करवाया और उसे ट्रांसफार्मर से किसी तरह अलग किया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सीएचसी इटियाथोक भेजा।श्री त्रिगुणायक ने इसकी सूचना रात में ही अपने उच्चाधिकारियों को दी। इस घटना के बाद लोगों में अवर अभियंता के कार्य शैली को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। मामले में दूरभाष पर अवर अभियंता अजय गुप्ता ने बताया राजेश गुप्ता का 21हजार रुपए का बकाया बिल होने के कारण  कनेक्शन काट दिया गया था। बुधवार को उसने तीन हजार की रकम जमा की। उसके बाद संबंधित लाइनमैन को कनेक्शन जोड़ने के लिए निर्देशित  किया गया। उपभोक्ता की केबिल लाइनमैन द्वारा जोड़ दी गई लेकिन केबिल में जोड़ होने के कारण उसके घर में सप्लाई नही शुरू हुई। घटना के बाद देर रात विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आनन फानन में पहुंचकर दोबारा लाइन को जोड़कर सप्लाई को पुनः बहाल  करवा दिया। वहीं घटना में झुलसे युवक के पिता घिर्राऊ ने बताया कि बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}