बंगाल से केदारनाथ धाम दर्शन को निकले साइकिल सवार तीन युवक
दसवें दिन परसपुर के रास्ते तिरंगा लहराते केदारनाथ धाम को श्रद्धालुओं ने किया प्रस्थान
बंगाल से केदारनाथ धाम दर्शन को निकले साइकिल सवार तीन युवक
दसवें दिन परसपुर के रास्ते तिरंगा लहराते केदारनाथ धाम को श्रद्धालुओं ने किया प्रस्थान
गोण्डा। पश्चिम बंगाल से केदारनाथ धाम के लिये निकले पश्चिम बंगाल के 24 परगना दक्षिणी जिला के प्याली गांव के रहने वाले कार्तिक राम उम्र 23 वर्ष, प्रणय मंडल, 23 वर्ष, सबुज चौधरी 26 वर्ष नामक तीन युवक तकरीबन दसवें दिन शनिवार को सायकिल यात्रा में परसपुर पहुंचे। सायकिल पर कपड़े, खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं के झोला व तिरंगा ध्वज लहराकर चेहरा पर मुस्कान बनाये तीनों युवक तकरीबन 1580 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिये पश्चिम बंगाल के ग्राम प्याली 24 परगना दक्षिणी जिले से निकल पड़े।
नव वें दिन शुक्रवार को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किया। श्रद्धालु प्रणय ने बताया कि एक मई को भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ तीनों युवक अपने गांव प्याली से केदारनाथ के लिये सायकिल से प्रस्थान किया। बिहार व झारखण्ड होकर यूपी के अयोध्या धाम तथा शनिवार की शाम को गोण्डा जिला के परसपुर पहुंचे। उसने बताया कि साल भर पहले सायकिल से तकरीबन 1580 किलोमीटर की दूरी केदारनाथ धाम की यात्रा को मन में ठान कर के अपने तीन लोगों के साथ धर्म यात्रा केदारनाथ दर्शन के लिये निकल पड़े।