बिना अनुमति काटे सागौन के 68 पेड़, भू-स्वामी और ठेकेदार पर केस
हरे पेड़ों का होता रहा कटान, अधिकारी बने रहे अनजान
इटियाथोक,गोंडा। वन विभाग की अनुमति के बिना सागौन के बेशकीमती 68 पेड़ काटने के मामले में वन दरोगा ने भू-स्वामी और ठेकेदार पर केस दर्ज कराया है।पूरा मामला इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत गांव पंचायत पृथ्वीपाल ग्रंट के मजरे लालक डिहवा से जुड़ा है।यहां गांव निवासी दु:खहरण का बाग है।इसमें सागौन के पेड़ हैं।बताया जाता है, कि रविवार बाग के पेड़ों को ठेकेदार ने वन विभाग से अनुमति लिए बिना ही काट कर उठा ले गए।जिसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।मामला तूल पकड़ते देख महकमा भी हरकत में आ गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कुंआनो रेंज के चनना बीट वन दरोगा रामखेलावन मिश्र ने टीम के साथ पहुंच कर पेड़ों के बूटों की जांच किया।इसके बाद वन दरोगा ने बाग मालिक सहित संबंधित ठेकेदार के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।जिसकी पुष्टि क्षेत्रीय वनाधिकारी बकाउल्ला खान ने की है।इस घटना के बाद से ही लकड़ी तस्करों में अफरा-तफरी का माहौल साफ तौर पर देखा जा सकता है।