पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार, जमीन को लेकर विवाद
पीड़ित के पुश्तैनी मकान व जमीन पर कब्जा करने का प्रयास
इटियाथोक,गोंडा। एक पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर नायक पंचायत के मजरा कुर्मिन पुरवा निवासी अरमान पुत्र रशीद अहमद ने प्रभारी निरीक्षक को परिवाद सौंप कर बताया है, कि गांव में उसका 50 वर्ष पुराना पुश्तैनी मकान बना है। घर के सामने उसका सहन दरवाजा है। जिसमें उठना बैठना और गुजर बसर हो रहा था। अरसा पूर्व माता-पिता की मृत्यु हो जाने के बाद, भाई बहन छोटे होने के कारण मेरे नाना नानी मुझे अपने घर गांव मदार नगर लेकर चले गए। जब हम लोग होशियार हुए तो अपने घर कुर्मिन पुरवा गांव वापस आ गए। लेकिन पड़ोसी जनक राम व ज्ञान प्रकाश आदि मुझे परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके भूमि पर बबूल का पेड़ लगा हुआ था जिसको आरोपी काटकर उठा ले गए।मना करने पर उसके साथ मारपीट पर आमादा है। हालत यह है कि आरोपी पीड़ित के पुश्तैनी मकान व खाली पड़ी भूमि को जबरन कब्जा करने के फिराक में है। पीड़ित ने पुलिस से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।