पूर्व विधायक स्वर्गीय भगेलू सिंह के पौत्र श्रीनगर में हुआ शहीद
34 वर्षीय शहीद अजय प्रताप श्रीनगर में सीआरपीएफ में थे पोस्ट

गोंडा। देश की सुरक्षा में तैनात कर्नलगंज का लाल जम्मू के श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए शहीद अजय प्रताप श्रीनगर में सीआरपीएफ में पोस्ट थे ।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के निवासी पूर्व विधायक स्वर्गीय भगेलू सिंह का पौत्र अजय प्रताप सिंह पुत्र स्व० धर्मपाल सिंह सीआरपीएफ में सेवारत था, जिसकी इन दिनों तैनाती श्रीनगर में थी। बताया जाता है कि अजय प्रताप सिंह छुट्टी लेकर घर आने वाले थे, इसी बीच उनके शहीद होने की सूचना आ जाने से जवान के परिजनों व क्षेत्र में कोहराम मच गया।
ग्राम छिटुवापुर निवासी सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह 34 वर्ष अपने तीन भाइयों में मंझले थे। परिजनों ने बताया कि अजय की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उनकी एक ढाई वर्षीय और तीन माह की अबोध बच्ची है। सीआरपीएफ में सेवारत रहे अजय प्रताप सिंह भाईयो में तो मंझले थे लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने सबसे पहले सीआरपीएफ में नौकरी हासिल कर ली। अजय के बड़े भाई अखिलेंद्र प्रताप सिंह और सबसे छोटे भाई अमित सिंह सेना में तैनात हैं। कल गांव अजय का पार्थिव शरीर पहुंचेगा।