इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें तीन लोगों का फूस मड़हा पूरी तरह जल गया।आगजनी की इस घटना में घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के वैद्यनाथ पुरवा गांव में शनिवार की सुबह ग्यारह बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से राम भुलावन के मड़हे में आग लग गई।आग लगते ही के परिवार के लोग चिल्लाने लगे।शोर सुन कर लोग उनके घर की ओर दौड़े।जब तक लोग मौके पर पहुंचते और आग पर काबू पाने का प्रयास करते आग की लपट विकराल हो चुकी थी।इसमें राम भुलावन के साथ ही नान बच्चा, केशव राम के झोंपड़ी को चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो दो साइकिल,भूसा लकड़ी,कंडा,अनाज आदि जल गए।स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना देकर अग्नि शमन विभाग की गाड़ी भेजने का आग्रह किया तथा खुद आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। मामले में हल्का लेखपाल राकेश कुमार यादव का कहना है,कि आग लगने की सूचना मिली है।