बीएसए की छापेमारी व आदेश हुआ हुआ हवा हवाई,बन्द कराए गए विद्यालय हो रहे संचालित
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को छापे मारी कर खण्ड शिक्षाधिकारी और बीएसए ने कराया था बन्द
बीएसए की छापेमारी व आदेश हुआ हुआ हवा हवाई,बन्द कराए गए विद्यालय हो रहे संचालित
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को छापे मारी कर खण्ड शिक्षाधिकारी और बीएसए ने कराया था बन्द
गोण्डा।जिले में वर्षो से चल रहे डग्गामार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का निरीक्षण कर पिछले दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवैध पाए जाने पर बन्द करा दिया गया था,साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे,लेकिन बन्द कराये गये विद्यालयों के विरुद्ध न तो एफआईआर कराए गए और नही विद्यालय बन्द ही है।विद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि मान्यता कराने के बाद ही संचालन किया जाय। विद्यालय के मान्यता के लिए मानक के अनुसार कमरे व अन्य व्यवस्थाएं होने पर ही मान्यता दी जाएगी,लेकिन ऐसे विद्यालय मानक भी पूरा नही करते,और दूसरे दिन से ही विद्यालय संचालित होने लगे।जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव का कहना है कि जिले भर में 25-30 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराया गया है और उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है कि विद्यालय खोले तो नही गए,विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि एक माह के अंदर मान्यता लेकर संचालन करे।
मजे की बात यह है बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किस तरह मॉनिटरिंग किया जा रहा है बन्द कराए गए विद्यालय दूसरे दिन से खण्ड शिक्षा अधिकारियों के सांठ गांठ से संचालित हो रहे है।