Uncategorised
हाईस्कूल में कोमल जयसवाल को जिले में मिला दूसरा स्थान, इंटरमीडिएट में आरती ने हासिल की छठवीं रैंक
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रचा इतिहास

इटियाथोक,गोंडा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ,तो विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।इसी कड़ी में इटियाथोक कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल में 95.8 प्रतिशत अंक पाने वाली कोमल जैसवाल ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।जबकि, इंटरमीडिएट में आरती गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत अंक पाकर जिले में छठवीं रैंक हासिल की हैं।

इसी विद्यालय की सरिता मौर्य ने 94.33 प्रतिशत अंक पाकर जिले में आठवां तो इसी कॉलेज की ही कोमल मौर्य 94.16 व स्तुति मिश्रा ने 94.16 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से नौवां स्थान प्राप्त किया है।वहीं इंटर की छात्रा हर्षिता तिवारी को दसवां स्थान मिला है।प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि जिले की टॉप टेन स्थान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छह बच्चों ने जगह बनाई है।जिसमें चार हाई स्कूल व दो इंटरमीडिएट के बच्चे शामिल हैं।