गोण्डा। तहसील क्षेत्र के कोतवाली देहात अन्तर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में जहां बाइक और कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बाईक में आग लग गई और देखते ही देखते धू-धू कर बाईक जलकर राख हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बहन गंभीर रूप से घायल है,जिसे जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है। जहां घायल बहन की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक देहात कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दौलतपुर गांव के रहने वाले अमीर उम्र करीब 30 वर्ष अपनी मां वसीम बानो उम्र 50 वर्ष व बहन अफसाना 20 वर्ष के साथ मनकापुर स्थित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। गोण्डा-मनकापुर मार्ग पर बिरवा बभनी पेट्रोल पंप के पास तेल डलवाकर निकल रही बाईक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कार भी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बाईक में आग लग गई और देखते ही देखते धू-धू कर बाईक जलकर रख हो गई। हादसे में मौके पर ही 30 वर्षीय अमीर और 50 वर्षीय मां वसीम बानो की मौत हो गई और 20 वर्षीय बहन अफसाना गंभीर रूप से घायल है। जिसे जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है जहां हालत नाजुक बनी हुई है।
इस संबंध में प्रबोध कुमार थानाध्यक्ष मोतीगंज ने बताया कि मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोबा चौकी अन्तर्गत बिरवा बभनी के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है,जिसमें दो लोगों की मौत हुई है और एक घायल है। जिन्हें जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसी के साथ ही कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।