……. फाइल फोटो मृतक छात्र शिवम…….
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा कर्मडीह पंचायत के मजरा गांव बेलवा के एक तालाब में डूबकर दस वर्षीय छात्र शिवम की मौत हो गई थी।शिवम पांचवीं कक्षा का छात्र था।उसका शव गुरुवार को तालाब में मिला था।उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी।लेकिन आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत पानी में डूबने से हुई थी।थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय के अनुसार, शिवम के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए और न ही किसी तरह की हिंसा का कोई सबूत मिला है।इससे साफ होता है कि उसकी मृत्यु स्वाभाविक रूप से पानी में डूबने से हुई है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि शिवम की मौत में कोई संदेह नहीं है और किसी भी प्रकार की आशंका निराधार है।बता दें, कि गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित नवरैया तालाब में मिले शिवम के शव को देखकर कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे थे, लेकिन अब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट कर दिया है कि यह महज एक दुर्घटना थी।इस मामले में किसी तरह की साजिश की बात को पुलिस ने पूरी तरह से नकार दिया है।