सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के हाथों गोंडा के यश अग्रवाल को मिला गोल्ड मेडलिस्ट का अवार्ड
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के हाथों गोंडा के यश अग्रवाल को मिला गोल्ड मेडलिस्ट का अवार्ड

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के हाथों गोंडा के यश अग्रवाल को मिला गोल्ड मेडलिस्ट का अवार्ड
गोन्डा। रानी बाजार के गल्ला व्यवसायी विनय अग्रवाल के पुत्र यश अग्रवाल ने नलसार यूनिवर्सिटी हैदराबाद मे ला की डिग्री गोल्ड मैडल के साथ हासिल किया। शनिवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी में सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस भूषण रामकृष्णा गवई चीफ जस्टिस आफ इंडियां और तेलगांना के मुख्यमंत्री ए रवनाथ रेड्डी द्वारा अपने गोन्डा जनपद के रहने वाले यश अग्रवाल को गोल्ड मैडल से नवाजा गया।
यश अग्रवाल ने अपनी पढ़ाई गोंडा के फातिमा कॉलेज से शुरू की जहां से इंटरमीडिएट पास करके उन्होंने क्लैट की परीक्षा की तैयारी शुरू की। फिर क्लैट की परीक्षा देकर देकर इंडिया रैंकिंग में 109वैं स्थान हासिल किया था उसके बाद नलसार यूनिवर्सिटी आफ ला कालेज हैदराबाद से ला की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात शनिवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी में सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस भूषण रामकृष्णा गवई चीफ जस्टिस आफ इंडियां और तेलगांना के मुख्यमंत्री ए रवनाथ रेड्डी द्वारा गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।