इटियाथोक,गोंडा। एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।महिला की फांसी लगाने की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा शुक्ल गांव निवासी नरेंद्र कुमार कोरी की पत्नी अनीता देवी (25) ने सोमवार दोपहर को कमरे में लगे चुल्ले के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मिली जानकारी के अनुसार, जब बहुत देर तक अनीता कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजे के पास जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था।दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो सभी को किसी अनहोनी का शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।इधर सूचना मिलने के थोड़ी ही देर बाद पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] {
margin-bottom: 40px;}