माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में पौध रोपड़ का आयोजन
माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में पौध रोपड़ का आयोजन

माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में पौध रोपड़ का आयोजन
देवीपाटन मंडल गोंडा। नवनिर्मित माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, कोयलरा, बलरामपुर के परिसर में एक वृहद पौध रोपड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह जी द्वारा किया गया।
कुलपति ने इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक संबोधन में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौध रोपड़ केवल एक पर्यावरणीय दायित्व नहीं है, अपितु आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव परमानंद सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार दीपक सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पी. के. सिंह, प्रो. ए. के. द्विवेदी, सुआक्टा अध्यक्ष प्रो. विमल प्रकाश वर्मा, डॉ. बी. एल. गुप्ता, डॉ. सुधीर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर दिव्यांशु सिंह सहित अनेक शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस आयोजन में बी. पी. सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर), अरविंद, रोशन, अजीत, अजय, अवधेश पाल, राम मिलन यादव, शिव बहादुर, सत्य नारायण आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में अनेक छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। यह आयोजन पर्यावरणीय चेतना को जागृत करने एवं परिसर को हरित और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।