Uncategorised
बाइक की टक्कर से घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत
किशोर की मौत से घर में मचा कोहराम,पुलिस ने दर्ज किया मामला

इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र अंतर्गत पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग स्थित मुरलीपुरवा गांव के पास सोमवार देर शाम को सड़क हादसे में एक किशोर गंभीरूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए गोंडा शहर स्थित ओएन पाडें के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान इटियाथोक थाना क्षेत्र के पारासराय गांव निवासी अफरोज (14) पुत्र सहजाद के रूप में हुई है।बताया जाता है अफरोज अपने दो भाइयों के साथ सोमवार देर शाम को मुरलीपुरवा गांव के एक किराना दुकान से सामान खरीदकर लौट रहा था।इसी दौरान पारासराय की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, टक्कर के बाद अफरोज मोटरसाइकिल में फंस गया।लेकिन चालक ने वाहन को नहीं रोका और उसे लगभग दो सौ मीटर दूर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल अफरोज को अस्पताल ले गए।जंहा इलाज के दौरान देर रात करीब 2:30 बजे अफरोज की मौत हो गई।थाना प्रभारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि बाइक चालक की पहचान कर ली गई है। इटियाथोक गांव के रहने वाले के शुभम खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।