शैक्षिक प्रतिभा खोज परीक्षा हुई सम्पन्न,512 परीक्षार्थी हुए शामिल
छे परीक्षा केंद्र पर सम्पन्न हुई परीक्षा

शैक्षिक प्रतिभा खोज परीक्षा हुई सम्पन्न,512 परीक्षार्थी हुए शामिल
गोण्डा।। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शैक्षिक विकास समिति द्वारा आयोजित शैक्षिक प्रतिभा खोज परीक्षा 2024-2025 का आयोजन 05 जनवरी 2025 जिले के 06 परीक्षा केन्द्र गुरुकुल अकादमी भगोहर वजीरगंज केंद्र प्रभारी अजीत गोस्वामी,महात्मा बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनीपुर वजीरगंज केंद्र प्रभारी अजय यादव,तथागत बुद्ध इंटर कॉलेज ढोढियापारा वजीरगंज केंद्र प्रभारी बलराम मौर्य,एस.बी.आर.एम. स्कूल बघेलवा झंझरी मोतीगंज केंद्र प्रभारी उमेश यादव,ब्राइट पब्लिक स्कूल अर्जुनपुर तरबगंज केन्द्र प्रभारी कासिम अली की देख रेख में संपन्न हुई
शैक्षिक विकास समिति के अध्यक्ष राज किशोर मौर्य ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा में सभी केंद्रों से लगभग 512 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा का परिणाम 12 जनवरी को घोषित होगा और जल्द ही सम्मान समारोह के माध्यम से टॉपर प्रतिभागियों को सम्मनित किया जाएगा।