Uncategorised
धू-धू कर जल उठी बाइक युवक बाल-बाल बचा
बाइक स्टार्ट करते ही लगी भीषण आग, युवक ने कूद कर बचाई जान
घर से गोंडा जाते समय अचानक बाइक में आग लगने से युवक ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।बाइक जलकर पूरी तरह से खाक हो गई……..
इटियाथोक,गोंडा। खरगूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक गणतंत्र दिवस पर किसी काम से अपने पिता को लेकर गोंडा जा रहा था।रास्ते में बाबू बच्चा सिंह इंटर कॉलेज के पास लघु शंका के लिए कुछ मिनट के लिए उसने गाड़ी खड़ी कर दी।बताया जाता है,जब वह दोबारा वापस लौट कर आया तो जैसे ही सेल्फ लगाया गाड़ी में अचानक आग लग गई। तेज लपटों के साथ बाइक जलने लगी।युवक और उसके पिता ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।खरगूपुर थाना के गांव बनघुसरा के रहने वाले शिवनारायण और उनके पिता माता प्रसाद तिवारी 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की सुबह गोंडा जा रहे थे। वह इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवानीपुर उपाध्याय चौराहे के पास बाबू बच्चा सिंह इंटर कॉलेज के पास पहुंचे थे। बाइक को शिव नारायण 35 वर्ष चल रहा था। बाइक के पीछे सीट पर उनके पिता माता प्रसाद भी बैठे थे।
प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो बाबू बच्चा सिंह इंटर कॉलेज के पास लघु शंका के लिए वह थोड़ी देर बाइक खड़ी दी। चंद मिनट में वापस लौट कर जैसे ही बाइक में सेल्फ लगाया।गाड़ी से धुआं निकलने लगा। पिता पुत्र उतरकर जैसे ही अलग खड़े हुए गाड़ी तेज आग की लपटों के साथ जलने लगी। जब तक आसपास के लोग वहां पर पहुंचते तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद पिता पुत्र किसी दूसरे साधन से अपने घर वापस लौट गए।