जिम्मेदारों की चुप्पी से सड़क पर बढ़ रहा अतिक्रमण
राहगीरों के लिए बने फुटपाथ पर दुकानों के सामान सजे हुए हैं, ठेला वालों ने फल और सब्जी की दुकानें सजा ली हैं
इटियाथोक,गोंडा।जब जिम्मेदार अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ लेते हैं,तो उसका नतीजा होती है अव्यवस्था।आज कल इटियाथोक कस्बे में इसका बोलबाला है।चाहे हनुमान मंदिर चौराहा हो या स्टेशन रोड,हर तरफ सड़कों पर अतिक्रमण का जाल बिछा हुआ है।ऐसा नहीं कि इस अतिक्रमण व अव्यवस्था से जिम्मेदार आए दिन दो-चार नहीं होते,लेकिन उनकी चुप्पी आमजन पर भारी पड़ रही है।इतना कुछ होने के बाद जमीन पर कुछ बेहतर नहीं हो पाया है।आलम यह है,कि इटियाथोक चौराहा व उसके आस-पास पैदल चलने वालों के लिए यात्रा सुरक्षित नहीं है।राहगीरों के लिए बने फुटपाथ पर दुकानों के आधे सामान सजे हुए हैं, ठेला वालों ने फल और सब्जी की दुकानें सजा ली हैं।दो पहिया,चार पहिया व सवारी वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं।जिसके कारण राहगीर मजबूरी में रफ्तार भर रहे वाहनों के बीच सड़कों पर चलने के लिए विवश हैं।जिसका परिणाम यह निकलता है,कि आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं।बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा राहगीर भुगत रहे हैं।बाजार का मेन चौक सबसे व्यस्त माना जाता है।यहीं पर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थित है,जिसके कारण यहां पर आए दिन जाम लगा रहता है।सब्जी मंडी स्टेशन रोड पर भी शाम के समय घर से निकलने के पहले चार बार सोचना पड़ता है।