क्राइम
सड़क दुघर्टना में बाइक चालक की मौत,एक की हालत गंभीर
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे बाइक सवार दो युवक दुर्घटना के हुए शिकार, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

इटियाथोक,गोंडा। विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।खरगूपुर- इटियाथोक मार्ग पर सरयू नहर के पास हुए दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए डायल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।जहां पर बाइक चालक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की हालात नाजुक देखकर डाक्टर ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।मामला इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के खरगूपुर- इटियाथोक मार्ग का है।सोमवार की देर शाम गोंडा के शिवा बख्तावर निवासी जटाशंकर तिवारी के बेटे विशाल तिवारी (25) अपने दोस्त अभिषेक मिश्र के करीबी रिश्तेदार के यहां एक वैवाहिक कार्यकम में शामिल होने के लिए बाइक से खरगूपुर गए थे। देर शाम वापस लौटते समय दोनों युवक जैसे ही खरगूपुर-इटियाथोक मार्ग पर सरयू नहर के पास पहुंचे, उसी दौरान एक अज्ञात वाहन से बाइक की जोरदार भिडंत हो गई।जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।जहां पर विशाल तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं अभिषेक मिश्र की हालत गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।मृतक विशाल तिवारी भाइयों में सबसे छोटे हैं।वह किसी प्राइवेट दुकान पर काम करते थे।उनके पिता जटाशंकर तिवारी इलेक्ट्रॉनिक का काम करते हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक शेष मणि पाण्डेय ने बताया सड़क हादसे की सूचना नहीं मिली मिली है,और न ही किसी ने तहरीर दी है।