फुलवारी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
फुलवारी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

फुलवारी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
फुलवारी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत और सरस्वती वंदना से हुआ, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह और अध्यक्ष श्रीमान वीर विक्रम सिंह एवं श्रीमती मालती सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा तैयार किया गया कारगिल वार स्किट रहा, जिसने अपने भावनात्मक प्रस्तुति और देश के जवानों की शहादत को प्रदर्शित कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। दर्शकों और मुख्य अतिथियों ने नम आंखों से बच्चों का अभिनंदन किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान अनंत शुक्ला जी, इंकलाब फाउंडेशन से अविनाश सिंह और वरिष्ठ पत्रकार पुनीता मिश्रा उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया
विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारे संविधान के महत्व और देश के लिए किए गए बलिदानों की याद दिलाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान कर राष्ट्रध्वज को सम्मान दिया।