
धानेपुर, गोंडा। थाना क्षेत्र के पूरेहांडा़ गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार,धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरेहांडा़ गांव निवासी रामसूरत (40) पुत्र रामदेव शनिवार करीब ग्यारह बजे अपने घर की लाइन ठीक कर रहे थे। तभी अचानक बिजली आ गई और वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़े।परिजन जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पीड़ित परिजन के घर पहुंचे राजस्व कर्मचारी लेखपाल-दिलीप कुमार सहयोगी लेखपाल- मुइनुद्दीन अंसारी, अनुभव व नितेश कुमार ने बताया कि परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
