ग्राम चौपाल में आई रास्ते की शिकायत पर कार्य हुआ शुरु,बरसात से पहले रास्ता होगा बनकर तैयार
गांव चौपाल का दिखा असर,कही सड़क तो कही दिव्यांग को मिला ट्राई साइकिल

गोण्डा।20 जून को विकासखण्ड झंझरी में ग्राम चौपाल का आयोजन जानकारी नगर में किया गया था, जिसमें चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत जानकारी नगर के मजरा रानीपुरवा से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गांव में बरसात के समय पर रास्ते पर पानी भर जाता है आने जाने में ग्रामीणों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसे संज्ञान में लेकर डीएम नेहा शर्मा ने कड़ी फटकार लगाते हुए जिला पंचायत अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल पर कार्य शुरू करवा कर बरसात से पहले बनाकर तैयार करना सुनिश्चित करें। ताकि बरसात के समय ग्रामीणों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के उपरांत रास्ते पर कार्य शुरू हो गया है, और बरसात से पहले रास्ते को बनाकर तैयार कर दिया जायेगा।
वहीं विकास खण्ड रुपईडीह के ग्राम सहजनवां में चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत सहजनवां के निवासी लाल बाबू पुत्र श्री मन्टू ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वह दिव्यांग है और उन्हें ट्राईसाइकिल अभी तक नहीं मिली है, उनको आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। जिसको डीएम नेहा शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस व्यक्ति को तत्काल ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।दूसरे ही दिन दिव्यांग लाल बाबू जी के घर जाकर ट्राईसाइकिल उन्हें दी गई। ट्राईसाइकिल पाते ही दिव्यांग के चेहरे पर आई मुस्कान और डीएम नेहा शर्मा को दिया धन्यवाद।