कन्या पूजन के कार्यक्रम में अभिनंदन देख मुग्ध हुईं छात्राएं
शक्ति वंदन 2.0 के तहत प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा में कन्या पूजन कार्यक्रम संपन्न
इटियाथोक, गोंडा।विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा में शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि पर्व के महा नवमी अवसर पर कन्या पूजन शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राइमरी कक्षाओं की 51 छात्राओं का पूजन किया।उनका पांव पखार भोजन कराया।तत्पश्चात सभी पूजित कन्याओं को दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया।
प्रधानाध्यापक श्री मिश्र ने कहा कि छात्राएं शक्ति की प्रतीक है उनके पूजन से समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है,कि बालिकाएं वास्तव में समाज की महत्वपूर्ण अंग है इसलिए उनका सम्मान और मजबूती आवश्यक है।उन्होंने कहा कि बालिकाएं आधी आबादी की प्रतीक है इनका सशक्त होना जरूरी है।
विद्यालय का उद्देश्य भी यही है कि बालिकाओं की शिक्षा में किसी भी प्रकार का अवरोध न उत्पन्न हो।मिशन शक्ति के अंतर्गत इस प्रकार का आयोजन शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाता है।एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार,सहायक अध्यापक सौरभ मिश्र,मुनिशा वर्मा आदि मौजूद रहे।