सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खोली गई प्रेरणा कैंटीन
समूह की महिलाओं द्वारा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन मरीजों को परोसा जाएगा
इटियाथोक गोंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया गया।इस कैंटीन का संचालन राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी। कैंटीन के खुलने से मरीज, तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ को अब भोजन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सोमवार को इटियाथोक ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने फीता काटकर कैंटीन का उद्घाटन किया। मौके पर सीएचसी अधीक्षक सुनील कुमार पासवान व डॉ सुरेश प्रजापति मौजूद रहे।सीएचसी अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया, कि समूह की महिलाओं द्वारा समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन मरीजों को परोसा जाएगा। उन्होंने बताया,कि समूह का मानक अनुरूप चयन किया गया है।गुणवत्ता परक भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने कहा, कि सीएचसी में कैंटीन खोले जाने से महिलाओं को आर्थिक लाभ के साथ-साथ सामाजिक पहचान मिलेगी।