घर के अंदर सो रही 19 वर्षीय बालिका का किया अपहरण
मां ने दो के विरुद्ध दर्ज कराया नामजद मुकदमा,पुलिस बालिका के तलाश में जुटी

घर के अंदर सो रही 19 वर्षीय बालिका का किया अपहरण
मां ने दो के विरुद्ध दर्ज कराया नामजद मुकदमा,पुलिस बालिका के तलाश में जुटी
आनंद कुमार दुबे
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने घर के अंदर सो रही अपनी पुत्री को जबरन उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।
थाने पर दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में वह घर के सामने दरवाजे पर सोने चली गई।उसकी 19 वर्षीय पुत्री घर के अंदर सो रही थी। शनिवार की सुबह करीब तीन बजे जब वह घर अंदर गई तो उसकी लड़की अपने बिस्तर से गायब थी। उसके बेड पर चाकू पड़ा हुआ था।घर के अंदर जा कर देखा तो घर में रखा जेवरात पायजेब,मटरमाला,अंगूठी तथा करधन भी गायब था।
महिला ने कहा कि तुलसीपुर माझा गांव निवासी मस्तराम यादव तथा चौखड़िया गांव निवासी पप्पू यादव उसकी लड़की को जबरन लेकर चले गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।