युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
गृह क्लेश से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
इटियाथोक,गोंडा। भवानीपुर कला रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर उत्तर दिशा में रेलवे ट्रैक पर 24 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर भवानीपुर खुर्द पुलिस चौकी के इंचार्ज विवेक मौर्य मय फोर्स घटनास्थल पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
*परिजनों में मचा कोहराम*
शुक्रवार दोपहर को गोरखपुर-गोंडा रेल प्रखंड पर स्थित भवानीपुर कला स्टेशन के समीप ग्राम फरेंदा कानून-गो निवासी राजन उर्फ़ अभिषेक तिवारी (24) पुत्र श्रीनिवास तिवारी ने रेल पटरी पर आकर मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।
*घटना की जांच कर रही पुलिस*
परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि गृह क्लेश से तंग आकर युवक ने खुदकुशी की है।इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना की जांच की जाएगी।