पौधै रोपित कर जीवन बचाने के लिए वन महोत्सव के पहले दिन सभी तहसीलों में हुआ पौध रोपड़
मंडल व ज़िले के अफसरो ने अलग अलग स्थानों पर किया पौधा रोपण
गोण्डा।सूबे में 35 करोड़ पौधरोपण महा अभियान को लेकर जिले में पौधरोपण का शुभारंभ किया गया। रविवार को वन महोत्सव के पहले दिन सभी तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सदर तहसील परिसर में डीएम नेहा शर्मा ने पौधरोपण करके पौधरोपण का लोगों से जीवन बचाने के संदेश दी। इस मौके पर एसपी आकाश तोमर व डीएफओ पंकज शुक्ला ने भी पौधे रोपित किए।
तरबगंज तहसील में विधायक प्रेम नारायन पांडेय और सीडीओ अरुन्मौलि ने पौधों का रोपण किया । वहीं मनकापुर तहसील में मुख्य राजस्व अधिकारी तथा उतरौला तहसील में सीडीओ बलरामपुर पौधे लगाए वही बलरामपुर तहसील में डीएम बलरामपुर,वहां के एसपी ने पौधे रोपित किए ।करनैलगंज तहसील में एडीएम सुरेश कुमार सोनी व एएसपी जवाहर सिंह ने भी पौधे लगाए । बाद में बालपुर में बलरामपुर के विधायक व पूर्व मंत्री पलटूराम ने वन विभाग की नर्सरी का जायजा लिया।उन्होंने लोगों से जीवन जीने के लिए कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया ।इस मौके पर देवीपाटन के वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर ने लोगों से वन महोत्सव को पौधे लगाकर सफल बनाने के लिए अपील भी की। कार्यक्रम में वन सुरक्षा अधिकारी अभिषेक वर्मा ,विभिन्न रंगों के अधिकारी, वन दरोगा आदि मौजूद रहे।