दहेज हत्या के मामले में सीओ सदर के पेशकार ने मांगी रिश्वत,गिरफ्तार
सदर सीओ के खिलाफ होगी जांच - बलरामपुर जिले के पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
दहेज हत्या के मामले में सीओ सदर के पेशकार ने मांगी रिश्वत,गिरफ्तार
– सदर सीओ के खिलाफ होगी जांच
– बलरामपुर जिले के पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
गोण्डा।
एसपी के निर्देश पर बुधवार को सीओ सदर के पेशकार को सस्पेंड कर दिया गया है और नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस ने आरोपी पेशकार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर यह कार्यवाई की गई हैं।बताया जाता हैं कि
दहेज हत्या के मामले में 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगना सीओ नगर के पेशकर दिलीप प्रजापति को भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से आरोपी पेशकर दिलीप प्रजापति को निलंबित कर दिया है। नगर कोतवाली में पीड़ित संतोष कुमार की तहरीर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
नगर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी पेशकर दिलीप प्रजापति को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। साथ ही पूरे मामले में गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तत्कालीन सीओ नगर रहे विनय कुमार सिंह के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल बलरामपुर के रहने वाले संतोष कुमार ने एसपी विनीत जायसवाल को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि भाई के पत्नी की मौत मामले में ससुर द्वारा देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। दहेज हत्या के मुकदमे में मदद करने के लिए पेशकार दिलीप कुमार द्वारा बार-बार फोन करके पैसे की मांग की जा रही है।
मोबाइल से वॉट्सऐप कॉल कर मांगे पैसे:
पीड़ित संतोष कुमार के मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग ना हो इसके लिए पेशकार ने वॉट्सऐप कॉल करके तीन लाख की व्यवस्था करने की बात कही गई थी। जब पीड़ित ने मना किया तो आरोपी पेशकार ने कहा कि गहने और अपना खेत, जमीन बेच करके पैसा दे दो तुम लोगों की मदद करूंगा। रिश्वत न देने पर आरोपी पेशकार दिलीप प्रजापति ने पीड़ित संतोष कुमार को फोन करके परेशान कर रहा था। पीड़ित ने दिलीप कुमार ने व्हाट्सएप कॉल करके मांगे गए रिश्वत का दूसरे फोन से वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत की है।
पूर्व सीओ सदर विनय कुमार सिंह के खिलाफ होगी विभागीय जांच:
वही एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल प्रभाव से पेशकार दिलीप प्रजापति को निलंबित करते हुए पूर्व सीओ नगर विनय कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी पेशकर को गिरफ्तार करके के समक्ष पेश किया जा रहा है। वर्तमान समय में विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी तरबगंज है, शासन को भी पूरे मामले में पत्राचार भी किया जा रहा है।