कमिश्नर और डीआईजी ने कर्नलगंज तहसील पहुंचकर की जनसुनवाई
शिकायत का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण फरियादी को बार-बार ना आना पड़े - मण्डलायुक्त
कमिश्नर ने कर्नलगंज तहसील पहुंचकर की जनसुनवाई
शिकायत का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण फरियादी को बार-बार ना आना पड़े – मण्डलायुक्त
गोण्डा ।जुलाई माह के प्रथम शनिवार को जनपद के सभी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दूर दराज से आए हुए सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया। कर्नलगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल ने डीआईजी देवी पाटन परिक्षेत्र व अन्य अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की।
उन्होंने लोगों की शिकायत को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मौजूद उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले सभी लोगों की शिकायतों के निस्तारण की क्रास चेकिंग कराई जाए एवं सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए ताकि किसी शिकायतकर्ता को बार-बार तहसील दिवस में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले जनता की शिकायतों का निस्तारण करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है अतः सभी अधिकारी शिकायत को गंभीरता से सुनकर निस्तारण करायें। डीआईजी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए की पुलिस संबंधी शिकायत का निस्तारण पूरी निष्पक्षता से किया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसील के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।