राष्ट्रीय पक्षी मोर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
मोर के शव का पीएम कराकर किया जाएगा अंतिम संस्कार

गोंडा नवाबगंज ।थाना क्षेत्र के पर्वती गांव के सामने नवाबगंज मनकापुर सड़क पर राष्ट्रीय पक्षी मोर अज्ञात वाहन से टकराया मौत गांव के किसान बब्बू मिश्रा ने वनविभाग को दी सूचना वनविभाग दरोगा आर एस सोनकर ने शव को लिया क़ब्जे में पोस्टमार्टम कराकर किया जाएगा अंतिम संस्कार दी जानकारी।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र पर्वती गांव सामने नवाबगंज मनकापुर सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे गांव किसान बब्बू मिश्रा अपने घर से बाजार जा रहे थे अचानक सड़क किनारे राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल दिखा उन्होंने इस बात की सूचना वनविभाग को दी घटना की सूचना के बाद पहुंचे वनविभाग वनरक्षक आर एस सोनकर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस घटना बाबत सोनकर ने बताया कि जब वह पहुंचे तो मोर की मौत हो चुकी थी शव के आसपास एक वाहन के टुकड़े गिरे मिले हैं रिपोर्ट आने के बाद शव को दफन किया जाएगा।