क्राइम

लूट व चोर गैंग का भंडाफोड़, सरगना सहित तीन लोग गिरफ्तार 

गिरफ्तार कर्ता टीम को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने किया पुरस्कृत

गोंडा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट व चोर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।ये लोग जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।इनके पास से हथियार,नकदी, मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार कर्ता टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
 इटियाथोक,गोंडा। जिले में लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से पुलिस ने हथियार,नकदी, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।बताया जाता है तीनों ही आरोपियों द्वारा राहगीरों को निशाना बनाया जाता था।पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 23 अप्रैल 2024 की रात्रि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के वेलवा बन घुसरा के पास एक साइकिल सवार व्यक्ति के आंख में मिर्च पाउडर फेंक कर रूपयों की लूट की गई थी।
इसी क्रम में 29 अप्रैल को थाना नवाबगंज क्षेत्र  किशुनदासपुर क्रासिंग के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के आंख में मिर्च पाउडर फेंक कर रूपयों की लूट की गई थी। 21 मई 20 24 की रात्रि में थाना खरगूपुर क्षेत्र अन्तर्गत फरेंदा मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों से मोबाइल फोन व रूपयों की चोरी की गयी थी। इसी कड़ी में 02 जून 2024 की रात्रि में काजी देवर मन्दिर मोतीगंज के पास से रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर मोबाइल फोन व रूपयों की लूट की गयी थी,  विरोध करने पर आरोपियों ने रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था।पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सुमित कुमार तिवारी पुत्र मनराखन तिवारी, शौर्य कश्यप उर्फ हरसू पुत्र चानू कश्यप फैज अहमद पुत्र स्वर्गीय रियाज अहमद के रूप में हुई है।पुलिस ने दावा किया है माधवगंज स्थित नैपुरिया मोड़ के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गिरफ्तार कर्ता टीम को पच्चीस हजार रुपये की धनराशि से सम्मानित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}