Uncategorised

नवयुवकों को मिला नर्सरी प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण

15 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण संपन्न

 

इटियाथोक,गोंडा।दीनदयाल शोध संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम गोंडा द्वारा वैज्ञानिक ढंग से नव युवकों हेतु 15 दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण, विषय-पौध प्रवर्धन एवं नर्सरी प्रबंधन पर दिनांक 24 जुलाई से 10 अगस्त 2023 तक, प्रशिक्षण संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर की देख-रेख में आयोजित किया गया।जिसमें विभिन्न ग्राम सभाओं से नव-युवकों ने नियमित रूप से केन्द्र पर आकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।जिससे स्वयं की पौधशाला/ नर्सरी इकाई स्थापित कर सकें। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. उपेंद्र नाथ सिंह ने कहा,कि नर्सरी प्रबंधन, नव युवकों, लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए बहुत ही लाभकारी व्यवसाय है।जो खेती के साथ-साथ अतिरिक्त आमदनी का स्रोत भी है।इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक ई. मिथिलेश कुमार झा, डॉ.आशीष कुमार पांडेय,डॉ. अंकित तिवारी, सुधांशु, संत कुमार त्रिपाठी,हरिपाल सिंह, श्रीमती शशिबाला सिंह,राहुल शुक्ल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}