इटियाथोक के परिषदीय स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव पर्व, हुए विविध कार्यक्रम
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ हेमलता त्रिपाठी व समाजसेवी राजेश दूबे मौजूद रहे
धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में दीपोत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर…
दीपावली से पहले धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
इटियाथोक कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में दीपोत्सव पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।
छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी व राजेश दूबे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया। बच्चों ने रंगोली बनाई व पूजास्थल को मिट्टी के दीयों , मोमबत्ती और फूल मालाओं से सजाया, पूरे विधि विधान से गणेश व मां लक्ष्मी का पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।सहायक अध्यापक जितेंद्र प्रकाश मौर्य, दिनेश मौर्य, प्रधानाध्यापक डॉक्टर रामराज, सुधाकर शुक्ल, श्याम बाबू मिश्र,रेनू यादव,शालिनी पाण्डेय,आशा त्रिपाठी,मंजू तिवारी,सीमा शुक्ला,रूबी द्विवेदी, रानी कादरी,मीरा त्रिपाठी, सुरभि शुक्ला, सभी रसोइया, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।