दबंगों ने उखाड़ दिया खड़ंजा
50 साल पुराने रास्ते पर ग्राम प्रधान लगवा रहे थे खड़ंजा, दबंगों ने उखाड़ फेंका
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत विजय गढवा के राजस्व ग्राम नौबस्ता में एक सप्ताह पूर्व लगाया गया खड़ंजा दबंगों ने बीती रात उखाड़ दिया।यह खड़ंजा ग्रामीणों की सहूलियत के लिए लगाया गया था। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है।गौरतलब है कि ग्रामीणों के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए राज्य वित्त आयोग से विजय गढ़वा पंचायत में 115 मीटर का खड़ंजा गांव में बिछाया गया था।
जिसमें से आठ मीटर खड़ंजा उखाड़ दिया गया।गांव के कैलाश, सुकई, सूर्यलाल, मुस्तकीम, साबिर अली आदि लोगों ने बताया कि खड़ंजा न बिछा होने से लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था।इस तकलीफ को दूर करने के लिए ही खड़ंजा बिछाया गया था।प्रधान पति हदीस उल्ला खान ने बताया कि बीते शनिवार को थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की गई थी। राजस्व निरीक्षक देवी प्रसाद ने बताया कि पुलिस बल की मौजूदगी में खड़ंजा लगवाया गया था।जिसे कुछ लोगों ने उखाड़ दिया है। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।