क्राइम

घर से बुलाया और बिजली के खंभे में बांधकर पीटा, युवक मरणासन्न

लोहे की राड से प्राणघातक हमले से हालत गंभीर, पत्नी एसपी से लगा रही सुरक्षा की गोहार केस दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है कोतवाली नगर पुलिस

घर से बुलाया और बिजली के खंभे में बांधकर पीटा, युवक मरणासन्न
लोहे की राड से प्राणघातक हमले से हालत गंभीर, पत्नी एसपी से लगा रही सुरक्षा की गोहार
केस दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है कोतवाली नगर पुलिस

गोंडा। कोतवाली नगर क्षेत्र में दबंगों ने पहले फोन कर युवक को घर से बाहर बुलाया और फिर बिजली के खंभे में बांधकर जमकर पीटा। लोहे के राड से किए गए हमले में सिर फटने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी वादी पर सुलह का दबाव बना रहे हैं। कोतवाली नगर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों पर हाथ डालने से कतरा रही है। पीड़ित की पत्नी ने एसपी से सुरक्षा की गोहार लगाई है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम नेवलगंज निकट सम्मय माता मंदिर निवासी सुमन त्रिपाठी ने कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया कि 22 मई 2024 की रात करीब नौ बजे बच्चन यादव के लडके अजय यादव, मनोज यादव व सत्येंद्र यादव और निक्कू, अनुज यादव व दो-तीन अज्ञात लोगों ने उसके पति कमलापति त्रिपाठी को फोन कर घर से बाहर बुलाया। घर से निकलते ही सभी लोग अपशब्द कहते हुए उन्हें बिजली के खंभे में बांध दिया और मारने लगे। इसी बीच अजय यादव ने जान से मारने की नीयत से सिर पर लोहे की राड से मार दिया। उसने बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारने लगे। वह भागकर घर में घुस गई तो वहां भी पहुंच गए और अपशब्द कहते हुए धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। इस बीच उसकी मोबाइल भी छीन लिया। कुछ समय बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी भाग गए। इलाज के लिए पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने लखनउ के लिए रेफर कर दिया। सुमन त्रिपाठी ने बताया कि प्राणघातक चोटों के कारण पति कमलापति जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। काफी जद्दो जहद के बाद पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं और वह सुलह के लिए दबाव बना रहे हैं। सुमन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को गिरफ्तार कराने और परिवार के जानमाल की सुरक्षा कराने की मांग की है। इस मामले में विवेचक उपनिरीक्षक अमरनाथ ने कहा कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हैं। दूसरे पक्ष से सुमन यादव ने भी मारपीट व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है। दोनों मुकदमों की विवेचना की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}