रुद्र महायज्ञ व श्रीमद् भागवत भव्य कथा के लिए निकली कलश यात्रा
गूंजे जयकारे, निकली भव्य कलश यात्रा
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड के ग्राम पंचायत परसिया गूदर में चित्तेश्वर नाथ शिव मंदिर से मंगलवार को रुद्र महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को ले,भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा कथा मंडप से शुरू हुआ,जिसमें असंख्य पुरुष व महिलाएं शामिल हुए।हर-हर महादेव,जय श्री राम के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान मान रहा।
मंगलवार को इटियाथोक विकासखंड के परसिया गूदर गांव में स्थित चिंता हरण चित्तेश्वर नाथ शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई।कलश यात्रा में शामिल महिला व पुरुष इटियाथोक कस्बा होते हुए बिसुही नदी पर पहुंचे।जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्य किया गया।जल भरने के बाद कलश यात्रा वापस शिव मंदिर पहुंची।जहां अयोध्या धाम से पहुंचे कथा व्यास आचार्य अनूप बाजपेई जी महाराज व यज्ञाचार्य मनीष चतुर्वेदी की देखरेख में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत की गई।आयोजन समिति के नवल किशोर सोनी ने बताया, कि सात दिनों तक चलने वाले ज्ञान महायज्ञ में प्रतिदिन संध्या के समय प्रवचन एवं कथा का आयोजन किया जाएगा,उसके बाद रात्रि नौ से बारह तक रासलीला एवं अद्भुत झांकी दिखाई जाएगी। मुख्य यजमान पवन कुमार पांडे ने बताया,कि सोलह अप्रैल को पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद भंडारा का आयोजन होगा।