इटियाथोक,गोंडा। श्रम विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव हरदैया भटपुरवा में स्थित आर पीबी मार्का ईंट भट्टे पर छापा मारा और 22 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। सभी मजदूर बदांयू जिले के थाना बिल्सी अंतर्गत नाई पिंडरी गांव के रहने वाले है। सभी के बयान लिए गए। मजूदरों ने मजदूरी का पैसा नहीं देने का आरोप भट्ठा स्वामी पर लगाया गया है।डीएम के आदेश पर मंगलवार को श्रम विभाग के अधिकारी एवं नायब तहसीलदार अनुराग पांडे, राजस्व लेखपाल मुक्तेश्वर लाल श्रीवास्तव ने भट्ठे पर पहुंच कर बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। मजदूर मन्नता, फरजाना, उस्मान,आजम,मोसीन ,तारा,सुबू, सालिम, मुनाजिर ,अलीना आदि ने बताया कि वे कुछ दिन पहले यहां काम करने के लिए आए थे। तब से उन्हें बंधुआ मजदूर बनाकर रखा गया हैं। मजदूरी भी नहीं दी गई है। मामले में नायब तहसीलदार अनुराग पांडे का कहना है कि सभी मजदूरों को वाहन के माध्यम से उनके घर भेज दिया गया है।