Uncategorised
ससुराल से मायके जा रही थी महिला,रास्ते में ऐसा क्या हुआ ? कि मिली उसकी लाश
घर से पैदल मायके के लिए निकली महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय गढवा ग्राम पंचायत के मजरा तुरंती पुरवा के पास सड़क किनारे 45 वर्षीय एक महिला का शव मिला है।ग्राम प्रधान हदीसुल्ला ने मामले की जानकारी डायल पुलिस को दी।मौके पर पहुंची डायल पुलिस ने स्थानीय थाने पर सूचना दी।इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतका की पहचान धानेपुर थाना क्षेत्र के गांव पंचायत सिंघवापुर ( शंकर सिंह चौराहा) निवासी धनपता (45) पत्नी अमिरका के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को धनपता घर से लक्ष्मणपुर लाल नगर स्थित अपने मायके के लिए निकली थी।लेकिन रास्ते में ही संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।महिला का जहां शव मिला है वहां से कुछ दूरी पर लोगों के घर स्थित हैं।इस संदर्भ में इटियाथोक कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेश गुप्त ने बताया मृतका के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई है।