समाज सेवी संस्था ने गरीबों के बीच बांटे कंबल
नया सोच सेवा समिति के तत्वाधान में कंबल वितरण
इटियाथोक,गोंडा। इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है। लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है।इटियाथोक विकासखंड में नया सोच सेवा समिति के तत्वाधान में हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपडों को वितरण किया जा रहा है। रविवार को गांव जगदीशपुर संपत,कंकरहवा व दौदा पुर पहुंच कर सामाजिक संस्था के सदस्यों ने लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।संस्था के संस्थापक प्रवेश प्रताप शर्मा व अंकित जैन ने बताया कि ठंड के मौसम में निरंतर गरीब परिवारों को चिन्हित कर कंबल गर्म कपड़े और जूते वितरण करवाया जा रहा है।सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग से कंबल मिलने पर गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती है।रवि शुक्ल, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राजा मुन्ना उर्फ प्रिंस तिवारी,रवि रस्तोगी, मोनू शर्मा, आनंद प्रसाद ओझा, प्रमोद मिश्र, प्रदीप वर्मा,मुस्ताक चौधरी, अनिल शर्मा जी,संतोष कुमार गुप्त, विकाश जयसवाल, रजत सोनी, राम शंकर, मौजूद रहे।