मैजापुर चीनी मिल ने आयुक्त और डीआईजी से बंटवाया कम्बल
लखनऊ रोड के एक विद्यालय में कम्बल वितरण का हुआ कार्यक्रम
श्याम प्रकाश तिवारी
गोण्डा।बुधवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र व अमरेन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र ने मकर संक्राति के पावन पर्व पर बलरामपुर फांउडेशन इकाई मैजापुर चीनी मिल के सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय लखनऊ रोड़ करनैलंगज में एक हजार कम्बल का वितरण किया।कार्यक्रम में आयुक्त व डीआईजी ने जरूरतमंदो को कंबल प्रदान किया साथ ही मैजापुर चीनी मिल द्वारा किए जा रहे सामाजिक व लोकहित कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चंद्रपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज हेमंत कुमार,पवन कुमार चतुर्वेदी महाप्रबन्धक (गन्ना) मुकेश कुमार झुनझुनवाला महाप्रबन्धक(वाणिज्य), अनूप कुमार श्रीवास्तव आसवनी प्रमुख,राजीव मिश्रा अपर महाप्रबन्धक, नरेन्द्र उपाध्याय सहायक महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) एवं सौरभ गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।