स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मिला मंच,दिखे ग्रामीण अंचलों के प्रतिभावान दिग्गज,दो दिवसीय प्रतियोगी का हुआ समापन
ग्रामीण अंचल के विभिन्न खेल विधाओं के दिग्गजों ने 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को अपना दम-खम दिखाया
स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मिला मंच,दिखे ग्रामीण अंचलों के प्रतिभावान दिग्गज,दो दिवसीय प्रतियोगी का हुआ समापन
नवाबगंज (गोण्डा) शहरो में जहां खेल के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हैं वहीं हमारे ग्रामीण अंचलों में खेल के प्रति लोगों में रुचि और संसाधन धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। ऐसे में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ों को एक बेहतरीन मंच प्रदान करने और संसाधन देने के लिए लगातार काम कर रहा है। क्षेत्र के सिरसा गांव स्थित फातिमा इंटर कॉलेज में विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता एक सराहनीय प्रयास है। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के विभिन्न खेल विधाओं के दिग्गजों ने 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को अपना दम-खम दिखाया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी ने की। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, कबड्डी, कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रिया यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव ने विजयी खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पीआरडी के जवान तिलकराम, रामजनक मौजूद रहे।